देहरादून : राजधानी देहरादून के कैंट क्षेत्र में किमाड़ी गांव के पास रास्ते में पार्टी करने व स्थानीय लोगों से मारपीट करने वाले तीन फौजियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कैंट पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपित जवान मिलिट्री अस्पताल में तैनात हैं. पुलिस ने इस मामले में तीनों फौजियों के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आज इनको कोर्ट में पेश करेगी.
थाना कैंट प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि नेहरू कॉलोनी निवासी पंकज पेटवाल रविवार शाम को किमाड़ी मसूरी रोड से लौट रहे थे. इसी दौरान किमाड़ी के पास पार्टी कर रहे तीन फौजियों से उनका आमना-सामना हो गया. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. गांव वालों ने बीच-बचाव करते हुए पुलिस को सूचना कर दी. सूचना मिलते ही थाना कैंट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों फौजियों को गिरफ्तार कर लिया.