उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मसूरी में पैराफिट से टकराई बेकाबू कार, दिल्ली के तीन यात्री घायल - Car collided with parfait in Mussoorie

मसूरी में एक कार बेकाबू होकर पैराफिट से टकरा गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं.

3-injured-in-road-accident-near-gazzi-band-in-mussoorie
गज्जी बैंड के पास पैराफिट से टकराई बेकाबू कार

By

Published : Sep 15, 2021, 7:53 PM IST

मसूरी:देर शाम एक स्विफ्ट कार DL 8CS 4896 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक पुरुष व दो महिलाओं को चोटें आई हैं. कार देहरादून से मसूरी की तरफ आ रहा थी, तभी गज्जी बैंड के पास कार बेकाबू होकर पैराफिट से टकरा गई.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद बार्लोगंज चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया.

घायलों के नाम

  • शिवा खानम पत्नी वाजिद खान.
  • मोसीन खान पुत्र मेहरबान खान.
  • मुस्कान पुत्री मेहरबान खान.
  • सभी लोग हाजी कॉलोनी ओखला दिल्ली के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details