देहरादून: देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के उपलक्ष में राजधानी देहरादून की पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता परेड का आयोजन किया गया. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय एकता परेड की सलामी ली. साथ ही उन्होंने वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई. इस दौरान सीएम ने प्लास्टिक प्रयोग पर प्रतिबंध करने का आह्वान भी किया.
राजधानी में पहली बार आयोजित की गई राष्ट्रीय एकता परेड में डीजीपी व पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. साथ ही सरकार के मंत्री व सांसदों ने भी उस परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लौह पुरुष के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रीय एकता परेड को संबोधित करते हुए सीएम ने राज्य की जनता से प्लास्टिक प्रयोग न करने का भी आह्वान किया.
पढ़ें-सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा पूरा कर स्वदेश लौटे PM मोदी
'देश को एकता के धागे में पिरोना सराहनीय'
वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश को एकता का पाठ पढ़ाने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के सराहनीय कार्यों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश आजादी के बाद पूर्व गृहमंत्री बल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह अपने कुशल नेतृत्व से भारत के अधीन 561 रियासतों को बिना पुलिस और सैन्य बल के एकता के एक धागे में पिरोया वो काबिले तारीफ था. उन्होंने कहा उनके द्वारा राष्ट्र को एक धारा में जोड़ने का जो ऐतिहासिक कार्य किया गया वो अविस्मरणीय है.