उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

सेवायोजन कार्यलय में अबतक 14,509 युवाओं ने करवाया पंजीकरण, सरकार के दावों की पोल खोल रहे आंकड़े - Unemployment figure in Dehradun

ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्र सेवायोजन अधिकारी देहरादून ममता चौहान नेगी ने बताया की इस साल नवंबर माह तक कार्यालय में 14,509 युवा पंजीकरण करा चुके हैं. वहीं, राज्य गठन से लेकर अब तक 90,221 बेरोजगार युवा कार्यालय में पंजीकृत हैं.

duhradun-employment-office
सेवायोजन कार्यलय में अब तक 14,509 युवाओं ने करवाया पंजीकरण

By

Published : Dec 5, 2019, 5:40 PM IST

देहरादून: युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के राज्य सरकार के सभी दावे हवा-हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं. राजधानी देहरादून के सेवायोजन कार्यालय में इस साल अब तक कुल 14,509 युवा पंजीकरण करा चुके हैं. इसमें देहरादून, डोइवाला, विकासनगर और ऋषिकेश के युवा शामिल हैं. जिससे साफ तौर पर साबित होता है कि प्रदेश के युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

सेवायोजन कार्यलय में अब तक 14,509 युवाओं ने करवाया पंजीकरण
ईटीवी भारत से बात करते हुए क्षेत्र सेवायोजन अधिकारी देहरादून ममता चौहान नेगी ने बताया की इस साल नवंबर माह तक कार्यालय में 14,509 युवा पंजीकरण करा चुके हैं. वहीं, राज्य गठन से लेकर अब तक 90,221 बेरोजगार युवा सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हैं.

पढ़ें-अब स्पेशल मास्क पहनकर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, गंभीर बीमारियों से होगा बचाव

उन्होंने बताया कि हर साल पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल अब तक आयोजित 4 रोजगार मेलों में 273 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.

पढ़ें-योगा ब्रांड एंबेसडर के मामले में CM ने लिया एक्शन, सेवा विस्तार और वेतन देने का आदेश

वहीं, प्रदेश में साल दर साल बढ़ रही बेरोजगार युवाओं की फौज पर वरिष्ठ स्तंभकार सुशील कुमार ने भी चिंता जाहिर की है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेवायोजन कार्यालय देहरादून से जो आंकड़ें सामने आया हैं वो वास्तविक नहीं है बल्कि बेरोजगारों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हकीकत यह है की इसके अलावा भी कई युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details