देहरादून:अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद वहां के हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में कई सिक्योरिटी कंपनियों ने भी तालिबानियों के डर से कंपनी बंदकर अपने कर्मचारियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. इन कंपनियों में कई लोग 2 दशकों से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं. ऐसी ही एक कंपनी है सलाउद्दीन, जिसने काबुल में अपने यहां नौकरी करने वाले लोगों को मुसीबत में छोड़ दिया है. काबुल में फंसे 114 भारतीय लोगों ने एक वीडियो जारी कर अपने हालातों को जुबानी बयां करते हुए भारत सरकार से मदद की अपील की है.
काबुल में अपनी जिंदगी बचाने के लिए जूझ रहे उत्तराखंड के लोगों ने अपने साथियों के साथ एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी है और कहा है कि वह पिछले 4 दिन से एक छोटे से कमरे में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, उनके लिए खाना नहीं है, और न ही वो सो नहीं पा रहे हैं. ईटीवी भारत से जानकारी साझा करते हुए काबुल में फंसे लोगों ने कहा कि 114 लोगों में 97 लोग उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखते हैं.
पिछले 4 दिनों से काबुल में फंसे भारतीयों का दर्द: ईटीवी भारत को गढ़ी कैंट निवासी इसी सलाउद्दीन सिक्योरिटी कंपनी में काम करने वाले एक शख्स ने बताया कि काबुल से उनके साथी ने उनको ये वीडियो भेजा है. मुसीबत में फंसे इन लोगों ने ये वीडियो मंगलवार (17 अगस्त) सुबह 11:30 बजे देहरादून गढ़ी कैंट निवासी अपने साथियों को भेजा, ताकि उनकी मदद की बात भारत सरकार तक पहुंच सके.
इस वीडियो में बताया जा रहा है कि 114 लोग काबुल में जिंदगी बचाने के लिए बुरी तरह से फंसे हैं. कंपनी ने इन्हें मरने के लिए इनके हाल पर छोड़ दिया है. ऐसे में ये लोग भारत सरकार से वीडियो के जरिए अपील कर रहे हैं कि उनकी मदद की जाए और उन्हें अपने वतन वापस लाने के प्रयास किए जाएं. काबुल में इन 114 भारतीयों ने अपने वीडियो में बताया कि उनकी मुसीबत के कारण देहरादून में उनके परिजन भी पिछले तीन-चार दिनों से बिना खाए, पिये व सोए भारी मानसिक तनाव और सदमे से गुजर रहे हैं.
पढ़ें-UNSC ने नई अफगान सरकार बनाने के लिए बातचीत का किया आह्वान