देहरादून:उत्तराखंड की आपातकालीन सेवा 108 के अधिकारी, कर्मचारी इन दिनों फर्जी कॉल के चलते काफी परेशान हैं. हालता ये हैं कि पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी जिलों तक गलत सूचनाओं के जरिए आपातकालीन सेवा 108 को खूब दौड़ाया जा रहा है. जिसके चलते आपातकालीन सेवा से जुड़ी कंपनी ने फर्जी कॉल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है.
आपातकालीन सेवा 108 के पूर्व कर्मचारी इन दिनों आंदोलित हैं. इस बीच आपातकालीन सेवा 108 को चलाने वाली कंपनी कैंप की परेशानी फर्जी कॉल्स ने भी बढ़ा दी है.
हालत यह है कि कई फर्जी कॉल्स के चक्कर में आपातकालीन सेवा की एंबुलेंस को बेवजह कई किलोमीटर तक दौड़ना पड़ रहा है. इसके बाद कंपनी ने इसे गंभीरता से लेते हुए फर्जी कॉल करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई का मन बनाया है. फिलहाल इसके तहत पिथौरागढ़ और पौड़ी जिले में कंपनी ने फर्जी कॉल करने वाले के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी है. वहीं कंपनी का कहना है कि कुछ लोग कंपनी के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं और वे नहीं चाहते कि आपातकालीन सेवा 108 को बेहतरीन तरीके से चलाया जाए और इसीलिए वे इस तरह की हरकतें कर रहे हैं.