उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

मां की शिकायत लेकर थाने पहुंची 10 साल की मासूम, दास्तां सुन भर आई पुलिस वालों की आखें - Muni ki Reti police station

मुनि की रेती थाना पहुंची 10 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाये. मासूम ने बताया उसकी मां उसे और उसकी 6 साल की छोटी बहन को आये दिन बिना वजह मारती रहती है.

10-year-old-innocent-reached-the-police-station-complaining-of-mother
मां की शिकायत लेकर थाने पहुंची 10 साल की मासूम

By

Published : Mar 5, 2020, 9:17 PM IST

देहरादून: मां ये शब्द तो अपने आप में ही पूर्ण है, ये शब्द खुद ही सारी भावनाओं को बयां कर देता है. मगर क्या हो जब मां की ही सारी भावनाएं मर जाएं ? ऐसा ही एक मामला मुनि की रेती थाने से सामने आया है. जहां बुधवार को एक 10 साल की मासूम अपनी ही मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. इस बच्ची ने यहां जो भी बताया उससे पुलिस वालों की आखें भी भर आईं.

बुधवार को मुनि की रेती थाने पहुंची 10 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाये. मासूम ने बताया उसकी मां उसे और उसकी 6 साल की छोटी बहन को आये दिन बिना वजह मारती रहती है. इतना ही नहीं वह उन्हें कई दिनों तक खाना भी नहीं देती है. जिसके कारण उन्हें कई कई दिनों भूखा रहना पड़ता है.

पढ़ें-क्या वाकई गोमूत्र से संभव है कोरोना का इलाज? जानिए 15 सालों से शोध कर रही वैज्ञानिक की राय

पुलिस से शिकायत करते हुए जब मासूम ने कहा उसे अपनी मां के साथ नहीं रहना है तो सभी हैरान हो गये. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम के तहत मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें-गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने पर कर्णप्रयाग की जनता खुश, जताई विकास की उम्मीद

मुनी की रेती थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मासूम के माता-पिता किसी विवाद के कारण अलग हो गये हैं. इन दोनों के बीच के विवाद का मामला परिवार न्यायालय में विचाराधीन है. उन्होंने बताया मासूम की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details