देहरादून: मां ये शब्द तो अपने आप में ही पूर्ण है, ये शब्द खुद ही सारी भावनाओं को बयां कर देता है. मगर क्या हो जब मां की ही सारी भावनाएं मर जाएं ? ऐसा ही एक मामला मुनि की रेती थाने से सामने आया है. जहां बुधवार को एक 10 साल की मासूम अपनी ही मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. इस बच्ची ने यहां जो भी बताया उससे पुलिस वालों की आखें भी भर आईं.
बुधवार को मुनि की रेती थाने पहुंची 10 साल की मासूम बच्ची ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाये. मासूम ने बताया उसकी मां उसे और उसकी 6 साल की छोटी बहन को आये दिन बिना वजह मारती रहती है. इतना ही नहीं वह उन्हें कई दिनों तक खाना भी नहीं देती है. जिसके कारण उन्हें कई कई दिनों भूखा रहना पड़ता है.
पढ़ें-क्या वाकई गोमूत्र से संभव है कोरोना का इलाज? जानिए 15 सालों से शोध कर रही वैज्ञानिक की राय