देहरादून: मोदी सरकार पांच जुलाई को आम बजट पेश करेगी. जिसे लेकर देश के हर वर्ग में उम्मीदें हैं. बात अगर भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों की करें तो इससे जुड़े लोगों को इस बार के बजट से खासी उम्मीदें हैं. सेवानिवृत्त अधिकारियों ने ईटीवी भारत से 5 जुलाई को पेश होने जा रहे आम बजट के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने आने वाले बजट को लेकर उनकी क्या अपेक्षाएं हैं इस पर भी खुलकर बात की.
किसी भी देश की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सेना और अर्धसैनिक बलों पर होती है. ऐसे में ईटीवी भारत ने जब सेना और अर्धसैनिक बलों के कुछ अधिकारियों से रक्षा बजट के संबंध में बात की तो सभी ने अपनी-अपनी राय बताई. ईटीवी भारत से खास बातचीत में ब्रिगेडियर केजी बहल ने कहा कि निर्मला सीतारमण इससे पहले रक्षा मंत्री रह चुकीं हैं, इसलिए उन्हें अंदाजा है कि सेना की क्या जरूरतें हैं. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि इस बार बजट में सेना के लिए खास प्रावधान किये जाएंगे.
पढ़ें-पिथौरागढ़ हवाई सेवा: DGCA ने दी अनुमति, फिर भी एविएशन कंपनी नहीं दिखा रही दिलचस्पी
साथ ही ब्रिगेडियर बहल ने कहा कि उनके मुताबिक इस बार के बजट में वन रैंक वन पेंशन (OROP)को रिवाइज किए जाने की जरूरत है. बहल ने कहा कि इस बार सेना में नये औजारों की खरीद और सेना के अधिकारियों और जवानों की पेंशन के लिए अलग से बजट लाया जाना चाहिए.