उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / business

भट्टा उद्योग पर भी मंदी की मार, मालिकों ने सरकार को दी भट्टे बंद करने की चेतावनी - Naresh Tyagi President of Brick Bhatta Association

ईंट भट्टा संघ ने रुड़की एआरटीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एआरटीओ अवैध उगाही कर लगातार भट्टा स्वामियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी कई आरोप लगाए.

भट्टा उद्योग पर भी पड़ने लगी मंदी की मार.

By

Published : Sep 7, 2019, 9:04 PM IST

रुड़की: आर्थिक मंदी की चपेट में अब ईंट भट्टा उद्योग भी आ गया है. पूरे जिले में 150 भट्टे मंदी की जद में आ गए हैं. जिसके बाद ईंट भट्टा संघ ने शासन-प्रशासन के लचर रवैये पर सवाल उठाये हैं. भट्टा संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए आर्थिक मंदी के चलते सभी भट्टों को बंद करने का एलान किया है.

ईंट भट्टा संघ ने रुड़की एआरटीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एआरटीओ अवैध उगाही कर लगातार भट्टा स्वामियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं. भट्टा संघ ने कहा कि भट्टों पर हजारों की संख्या में गरीब मजदूर काम कर रहे हैं. अगर ईंट के भट्टे बंद हुए तो सभी मजदूर बेघर और बेरोजगार हो जाएंगे. यूनियन ने कहा कि आर्थिक मंदी के चलते भट्टों पर बड़ा असर पड़ रहा है. जिसके कारण वे ईंट भट्टा चलाने में सक्षम नहीं हैं.

भट्टा उद्योग पर भी पड़ने लगी मंदी की मार.

पढ़ें-नरेंद्र नगरः यहां खुद 'बीमार' है अस्पताल, लापरवाही मरीजों पर पड़ रही भारी

वहीं रुड़की और उसके आसपास वर्षों से चल रहे लगभग 150 ईंट भट्टों पर भी केंद्र सरकार के नए कानून की मार पड़ी है. केंद्र सरकार का कहना है कि इतने समय से चल रहे भट्टे संचालित नहीं हो सकते. जिस पर संघ का कहना है कि इस मामले पर उन्हें राज्य सरकार का कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है. वहीं नए मोटर वाहन अधिनियम ने ट्रैक्टर व ट्रॉली को भट्टों पर खड़ा करने को मजबूर कर दिया है.

पढ़ें-मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण, HRDA नहीं लगा पा रहा लगाम

ईंट भट्टा संघ के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने कहा कि शासन के द्वारा एक भट्टे की सालाना रॉयल्टी एक करोड़ बारह लाख कर दी गई है. इतनी बड़ी रॉयल्टी वे कैसे चुकता करेंगे? वहीं पूरे भट्टे की कीमत एक करोड़ की भी नहीं है. ऐसे में वे एक करोड़ बारह लाख का कर कैसे और क्यों दें? उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सिस्टम को सुधारा नहीं गया तो वे तमाम ईंट भट्टों को इस सीजन में बंद कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details