हरिद्वार:श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित पीलीपड़ाव गांव में बीती रात मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई. जिसके बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच शुक्रवार को हत्या के आरोपी परवेज की झोपड़ी में आग लग गई, जबकि वहां पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात थे. लोगों का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई है.
दरअसल, गुरुवार रात एक युवक ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें नाबालिग एकलव्य की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद से ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और अब हत्यारोपी परवेज के झोपड़ी में आग लगने से मामले में नया मोड़ आ गया है.