उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

मामूली विवाद में युवक ने की नाबालिग की हत्या, पुलिस की मौजूदगी में आरोपी के घर में लगी आग - झोपड़ी में लगी आग

श्यामपुर थाना क्षेत्र में आरोपी परवेज की झोपड़ी में आग लग गई. जिससे हत्या मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आरोपी की झोपड़ी में लगी आग.

By

Published : Jun 28, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:58 PM IST

हरिद्वार:श्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित पीलीपड़ाव गांव में बीती रात मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई. जिसके बाद से ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसी बीच शुक्रवार को हत्या के आरोपी परवेज की झोपड़ी में आग लग गई, जबकि वहां पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान तैनात थे. लोगों का कहना है कि आग जानबूझकर लगाई गई है.

आरोपी की झोपड़ी में लगी आग.

दरअसल, गुरुवार रात एक युवक ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें नाबालिग एकलव्य की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद से ही लोगों में डर का माहौल बना हुआ है और अब हत्यारोपी परवेज के झोपड़ी में आग लगने से मामले में नया मोड़ आ गया है.

इस मामले में एसएसपी हरिद्वार जनमेजय खंडूरी का कहना है कि इस मामले में दो युवकों के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसमें एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया था और उसकी मौत हो गई. आरोपी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने आरोपी की झोपड़ी में आग लगने के मामले में कहा कि उन्होंने खुद मौके पर जाकर देखा है कि झोपड़ी में दुर्घटनावश आग लगी थी. उन्होंने कहा जल्द ही मामले की जांच होगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पीएसी की तैनाती की गई है.

Last Updated : Jun 28, 2019, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details