ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सवः योगियों ने विश्व शान्ति के लिए यज्ञ में दी पूर्णाहूति, किया मौन जप - बिटल्स

योग महोत्सव के आखरी दिन स्वामी चिदानन्द ने बताया कि महर्षि आश्रम चैरासी कुटिया में विदेशी योग साधकों को ध्यान और विश्व शान्ति के लिए मौन जप कराया गया.

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 10:07 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आज अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव का समापन हो गया. योग महोत्सव के अंतिम दिन योगियों ने विश्व शान्ति यज्ञ में पूर्णाहूति दी. इस दौरान परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द ने विदेशी योग साधकों के साथ महर्षि आश्रम चैरासी कुटिया में ध्यान और विश्व शान्ति के लिए मौन जप किया.

अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव

योग महोत्सव के आखरी दिन स्वामी चिदानन्द ने बताया कि महर्षि आश्रम चैरासी कुटिया में विदेशी योग साधकों को ध्यान और विश्व शान्ति के लिए मौन जप कराया गया. बड़ी संख्या में विदेशी योग साधकों ने महर्षि महेश योगी के आश्रम 84 कुटिया पंहुचकर योग ध्यान किया.

इस दौरान विदेशी साधक भजनों पर जमकर झूमे. स्वामी चिदानन्द ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य साधकों को शांति की ओर ले जाना है. उन्होंने बताया कि यहां साधक कुटिया में बैठकर ध्यान लगाकर अपने भीतर भी प्रवेश कर सकते हैं. जिससे वे अपने भीतर की दुनिया को एक नया आयाम दे सकते हैं.

बताया जाता है कि ‘बीटल्स’ ब्रिटेन स्थित एक विश्व प्रसिद्ध ‘पॉप बैंड ग्रुप’ था. इस दल के सदस्य आध्यात्मिक जागृति की खोज में लगभग 50 साल पहले भारत आये थे. तब वे लोग महर्षि महेश योगी के आश्रम में ही ठहरे थे. यहां उन्होंने लगभग 48गाने लिखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details