ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आज अन्तरराष्ट्रीय योग महोत्सव का समापन हो गया. योग महोत्सव के अंतिम दिन योगियों ने विश्व शान्ति यज्ञ में पूर्णाहूति दी. इस दौरान परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द ने विदेशी योग साधकों के साथ महर्षि आश्रम चैरासी कुटिया में ध्यान और विश्व शान्ति के लिए मौन जप किया.
योग महोत्सव के आखरी दिन स्वामी चिदानन्द ने बताया कि महर्षि आश्रम चैरासी कुटिया में विदेशी योग साधकों को ध्यान और विश्व शान्ति के लिए मौन जप कराया गया. बड़ी संख्या में विदेशी योग साधकों ने महर्षि महेश योगी के आश्रम 84 कुटिया पंहुचकर योग ध्यान किया.