श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के योग विभाग की ओर से केदारनाथ धाम में मंदिर से जुड़े पुजारियों, पुलिस कर्मियों के लिए योग की पाठशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी मौजूद लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग के गुर सीखे.
गढ़वाल विवि ने पुजारियों और पुलिस कर्मियों के लिए लगाई योग पाठशाला - HNB Garhwal University yog department
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के योग विभाग ने केदारनाथ धाम मंदिर से जुड़े पुजारियों और पुलिस कर्मियों के लिए योग की पाठशाला का आयोजन किया.
इस दौरान पाठशाला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी को डॉक्टरों की सलाह पर किये जाने वाले आसन प्राणायाम की विभिन्न तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी.
पढ़ें-कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों पर विपक्ष ने साधा निशाना, बताया निराशाजनक
डॉ. पोस्ती ने बताया कि केदारनाथ की जलवायु बेहद ठंडी है. इस कारण इस जगह पर शरीर का तापमान बनाये रखने के लिए सभी को योग की विभिन्न क्रियाओं के बारे में बताया गया है. इससे सभी की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और शरीर भी मजबूत होगा.