काशीपुर: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने काशीपुर में एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयास करने की बात कही. साथ ही मौके पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा को व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने के निर्देश भी दिए.
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा को क्षेत्रावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए तत्काल सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं. स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए धन की कमी कहीं आड़े नहीं आने दी जाएगी, लेकिन काम ऐसा हो जिसका सीधे और सुलभ लाभ जन सामान्य को मिल सके. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन और ग्रामीण क्षेत्रों में आरटीपीसीआर जांच को बढ़ाने के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. साथ ही कोविड मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने और किसी तरह की लापरवाही न बरतने की भी बात कही है.