लक्सर:राज्य में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सामाजिक संस्था जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही है. लक्सर के युवाओं और उत्तराखंड व्हील चेयर क्रिकेट एसोसिएशन ने जरूरतमंदों और दिव्यांग जनों तक खाद्य-किट बांटी है.
व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन और क्षेत्रीय युवाओं ने दिव्यांगों को बांटी खाद्य किट - लक्सर युवाओं ने की गरीबों की मदद
उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन और क्षेत्रीय युवाओं ने दिव्यांग जनों को खाद्य किट बांटी. साथ ही सरकार से भी दिव्यांग जनों की मदद करने की अपील की है.
![व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन और क्षेत्रीय युवाओं ने दिव्यांगों को बांटी खाद्य किट laksar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:18:26:1621684106-uk-har-01-uttarakhand-association-wheelchair-youth-distributed-food-kit-vis-ukc10018-22052021164320-2205f-1621682000-475.jpg)
युवा समाजसेवी गोपाल कुंडलीवाल, आकाश रंधावा और उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान रवीश वालिया ने लक्सर क्षेत्र के 22 दिव्यांग जनों को आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक और मसाले बांटे. साथ ही बेसहारा, विधवा महिलाओं को खाद्यान्न की 20 किट भी वितरण कीं. वहीं, गोपाल कुंडलीवाल और आकाश रंधावा ने बताया कि हमारा मकसद क्षेत्र में किसी भी गरीब परिवार को भूखा नहीं सोने देना है. हमारा प्रयास जरूरतमंद तक हर संम्भव मदद पहुंचाना है. चाहे ऑक्सीमीटर हो या ऑक्सीजन सिलेंडर. हम सब मिलकर पूरा प्रयास करने में जुटे हुए हैं.
पढ़ें:लोक पंचायत का सराहनीय कदम, पीड़ित परिवारों तक पहुंचाई राहत सामग्री
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी हम सब ने मिलकर गरीबों की मदद की है और आगे भी हमेशा करते रहेंगे. सरकार से भी अपील है कि दिव्यांग जनों की मदद में आगे आए और उनकी मदद करे .