उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

वोटिंग के फाइनल आंकड़े आए सामने, उत्तराखंड में 61.50 फीसदी हुआ मतदान - उत्तराखंड मतदान

लोकसभा चुनाव में टिहरी लोकसभा सीट पर 58.30 फीसदी हुआ मतदान हुआ. यहां कांग्रेस से प्रीतम सिंह तो बीजेपी से माला राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में हैं. वहीं धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट पर 68.92 फीसदी वोटिंग हुई.

उत्तराखंड में 61.50 फीसदी हुआ मतदान.

By

Published : Apr 13, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 10:08 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर मतदान के फाइनल आंकड़े आ गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.15 फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में देखा जाए तो इस बार पिछली साल की तुलना में 0.65 फीसदी कम मतदान हुआ है. जिससे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई हैं कि कम मतदान किसके पक्ष में फायदेमंद रहेगा? इसका गुणा- भाग लगाया जा रहा है.

ये है पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत-

लोकसभा सीटमतदान प्रतिशत
टिहरी लोकसभा सीट 58.30 फीसदी
हरिद्वार लोकसभा सीट 68.92 फीसदी
गढ़वाल लोकसभा सीट 54.47 फीसदी
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 51.82 फीसदी
नैनीताल लोकसभा सीट 68.69 फीसदी

कहां कितने पड़े वोट-

सीटपुरुषमहिलाएंट्रांसजेंडर
टिहरी लोकसभा सीट 430882 432624 7
गढ़वाल लोकसभा सीट 329988 389734 2
अल्मोड़ा लोकसभा सीट 309747 368578 2
नैनीताल लोकसभा सीट 644548 604339 5
हरिद्वार लोकसभा सीट 671483 593556 22
Last Updated : Apr 13, 2019, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details