हल्द्वानीःप्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में मौसम के बदलाव के चलते कई तरह की बीमारियां भी सामने आ रही हैं. इनदिनों हल्द्वानी के कई अस्पतालों में रोजाना वायरल बुखार और डायरिया के मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. जहां पर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने डायरिया के लिए अलग से वार्ड भी बनाया है.
जिले के विभिन्न अस्पतालों में रोजाना वायरल और डायरिया के मरीजों में संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना सरकारी अस्पताल में भी डायरिया और संक्रामक रोगों के मरीज पहुंच रहे हैं. बेस अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश लाल ने बताया कि मानसून के चलते डायरिया के मरीजों में इजाफा हुआ है. बदलते मौसम के कारण से संक्रामक रोग भी फैल रहा है. इसे देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं.