उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सड़क पर डामरीकरण करने की मांग

जिले के भंतोला ऐराड़ी गांव के लोगों ने 11 वर्षों से सड़क पर डामरीकरण न होने पर संबंधित विभाग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

bageshwar
bageshwar

By

Published : May 25, 2021, 6:23 PM IST

बागेश्वर: जिले के भंतोला ऐराड़ी गांव में 11 वर्षों से सड़क में डामरीकरण न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार से जल्द सड़क पर डामरीकरण करने की मांग की है. साथ ही मांग न पूरी होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि भंतोला ऐराड़ी गांव के ग्रामीणों ने 11 वर्षों से सड़क में डामरीकरण न होने पर संबंधित विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि कमेड़ीदेवी-स्यांकोट मोटर मार्ग से कटी भंतोला-ऐराड़ी सड़क का निर्माण 2009 में किया गया था. जिस के बाद से अभी तक सड़क में डामरीकरण नहीं किया गया है.

पढ़ें: कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस का 'मौन-उपवास' खेल

उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. तीन किमी लंबी सड़क तल्ला भंतोला, ऐराड़ी, मंगरू भंतोला को जोड़ती है. बारिश के दौरान सड़क पानी और कीचड़ से भर जाती है. इस कारण पैदल चलने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. स्कूली बच्चे भी परेशान रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details