देहरादून:उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात को हरिद्वार जिले में चंडीघाट इलाके से दो अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम सूरज कुमार (32) निवासी छपरा, बिहार और सोनू निवासी भगवानपुर जिला हरिद्वार का रहने वाला है. दोनों ने पूछताछ में बताया कि ये यूपी के बरेली जिले से स्मैक लाया करते थे. जिसे हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में बेचा कर थे.