देहरादून: कोरोना काल में अनाथ हो चुके बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए राज्य सरकार ने वात्सल्य योजना का एलान किया है. राज्य सरकार इस योजना का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है. बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जब कुछ दिन पूर्व ही वात्सल्य योजना का ऐलान किया गया था.
योजना के ऐलान के समय ये कहा गया था कि इस योजना से वो बच्चे लाभान्वित होंगे जो कोरोना काल में अपने माता पिता को खोकर अनाथ हो चुके हैं. लेकिन अब इस योजना का दायरा बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिसके तहत ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता मे से कोई एक पहले ही (किसी भी कारण से) गुजर चुका हो और अब वर्तमान में कोरोना के कारण अगर उस बच्चे ने अपने दूसरे परिजन को भी खो दिया हो तो ऐसी स्थिति में पूरी तरह अनाथ हो चुके बच्चों को भी इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा.