देहरादून: चुनाव आयोग कभी भी लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों का एलान होते ही देशभर में आचार सहिंता लागू हो जाएगी. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार कोई भी नई घोषणा नहीं कर सकती है. लोकसभा चुनाव तारीखों की घोषणा होने से पहले त्रिवेंद्र सरकार 8 मार्च को कैबिनेट बैठक करने जा रही है. इससे पहले 3 मार्च को भी त्रिवेंद्र सरकार ने कैबिनेट बैठक की थी.
उत्तराखंड: शुक्रवार को होगी कैबिनेट बैठक, जनता से जुडे़ इन मुद्दों पर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार - उत्तराखंड मुख्यमंत्री
8 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शाम 4 बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक आहुत की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शाम 4 बजे सचिवालय में कैबिनेट बैठक आहुत की जाएगी. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कैबिनेट जनता के जुड़े हुए कुछ अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकता है, ताकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को इसका लाभ मिल सके.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार पीने के पानी से जनता पर पड़ रहे भार को कम कर सकती है. इसके साथ ही कुछ विभागों की नियमावली और आवासीय भवन निर्माण के नियमावली (संसोधन) के प्रस्ताव को भी पास कर सकती है.