उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

नेपाल फार्म टोल प्लाजा के खिलाफ यूकेडी का प्रदर्शन, हटाने की मांग - ऋषिकेश यूकेडी पार्टी विरोध

उत्तराखंड क्रांति दल ने नेपाली फार्म पर बन रहे टोल प्लाजा के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. साथ ही जल्द टोल प्लाजा हाटने की मांग की है.

rishikesh
rishikesh

By

Published : May 26, 2021, 4:44 PM IST

ऋषिकेश:नेपाली फार्म पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूकेडी ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए टोल प्लाजा हटाने की मांग की है. वहीं, ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

बता दें कि डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता के बाद यूकेडी ने नेपाली फार्म के पास बन रहे टोल प्लाजा के निर्माण का विरोध किया है. यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों यूकेडी कार्यकर्ताओं ने निर्माण में लगी जेसीबी मशीन पर चढ़कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता हमें इसलिए मिली. क्योंकि वहां की स्थानीय जनता ने हमारा सहयोग किया था. वरिष्ठ नेता अवतार सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश की जनता से आह्वान किया कि इस आंदोलन को भी सफल बनाने के लिए सभी लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल का साथ देना चाहिए.

पढ़ें:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिले 30 नए आईसीयू बेड, सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र राजाजी नेशनल पार्क के अंतर्गत पड़ता है, जिस पर किसी भी निर्माण कार्य किए जाने के लिए नेशनल पार्क की अनुमति होना अनिवार्य है. लेकिन वन विभाग का कहना है कि उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है. साथ ही बहादराबाद टोल प्लाजा के बाद 28 किलोमीटर पर नेपाली फार्म टोल प्लाजा खोला जा रहा है. वहीं, नेपाली फार्म से लच्छीवाला टोल टैक्स 21 किलोमीटर की दूरी पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details