ऋषिकेश:नेपाली फार्म पर बन रहे टोल प्लाजा के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूकेडी ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए टोल प्लाजा हटाने की मांग की है. वहीं, ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता के बाद यूकेडी ने नेपाली फार्म के पास बन रहे टोल प्लाजा के निर्माण का विरोध किया है. यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल की अगुवाई में पहुंचे दर्जनों यूकेडी कार्यकर्ताओं ने निर्माण में लगी जेसीबी मशीन पर चढ़कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि डोईवाला टोल टैक्स आंदोलन की सफलता हमें इसलिए मिली. क्योंकि वहां की स्थानीय जनता ने हमारा सहयोग किया था. वरिष्ठ नेता अवतार सिंह बिष्ट ने ऋषिकेश की जनता से आह्वान किया कि इस आंदोलन को भी सफल बनाने के लिए सभी लोगों को उत्तराखंड क्रांति दल का साथ देना चाहिए.