रुद्रपुर: एसओजी की टीम ने जनपद में खोए हुए सात लाख के 70 मोबाइल फोन बरामद किये है, जिसके बाद पुलिस ने आज 10 लोगों को उनके मोबाइल वितरित किये है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा.
फरवरी और मार्च महीने में जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज हुई मोबाइल फोन गुमशुदगी के बाद एसओजी की टीम ने 70 मोबाइल रिकवर किये है. आज पुलिस कार्यालय में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 10 लोगों को खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए है. इस दौरान लोगों ने पुलिस और एसओजी की टीम का अभार जताया.
वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि फरवरी-मार्च में जनपद के 70 लोगों के मोबाइल फोन खो गए थे. जिसकी गुमशुदगी थानों में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद एसओजी की टीम ने फोन को सर्विलांस पर लगा कर रिकवर किये गए. रिकवर किये गए फोन में सभी प्रकार के ब्रांड के मोबाइल फोन है. जिनकी कीमत सात लाख रुपये है. आज 10 लोगों को फोन वितरित किये गए. बाकी बचे हुए फोन को थानों से वितरित किया जाएगा.
पढ़ें: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बच्चे को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि अगर किसी का मोबाइल फोन कही पर गुम हो जाता है, तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन पर दे. जिसके बाद एसओजी की टीम मोबाइल को बरामद करने का प्रयास करेंगी.