उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

चोरी की कार से साथ दो वाहन चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद - अवैध हथियार बरामद

पूछताछ में दोनों ने पुलिस को अपना नाम ज़रीफ़ ओर समून बताया है.

काशीपुर

By

Published : Mar 2, 2019, 5:03 AM IST

Updated : Mar 2, 2019, 6:45 AM IST

काशीपुर: जिले में आए दिन वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जिन पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. हालांकि शुक्रवार को पुलिस एक सफलता हाथ लगी है. चैकिंग के दौरान काशीपुर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास चोरी की कार के साथ अवैध हथियार भी बरामद हुए है.

काशीपुर

पढ़ें-लैंसडाउन में महिला पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक बीती 25 फरवरी को अज्ञात चोरों ने काशीपुर से एक कार चोरी थी. तभी से पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग चोरी की कार लेकर शहर से बाहर जा रहे है.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए इलाके में चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को चोरी की कार से साथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान दोनों के पास अवैध तमंचे बरामद हुए है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को अपना नाम ज़रीफ़ ओर समून बताया है.

Last Updated : Mar 2, 2019, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details