देहरादून: थाना रायपुर पुलिस ने दो तस्करों को 30 ग्राम स्मैक और छह लाख रुपए के साथ रिंग रोड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है.
बता दें कि पुलिस जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी और नशे की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है. जिसके तहत रायपुर पुलिस ने आज सुबह रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्कर सुकांत और रूप सिंह को गिरफ्तार किया है.