काशीपुर: बारिश और आंधी-तूफान ने सोमवार रात को काशीपुर और आसपास के इलाको में जमकर कहर बरपाया है. आंधी-तूफान की वजह से बैलजुड़ी गांव क्षतिग्रस्त हो गया. मकान का छप्पर और दीवार गिरने से दो बच्चे घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के बैलजुड़ी गांव में नबी हसन का घर है, जिसकी सोमवार रात को तेज आंधी-तुफान में दीवार गिर गई. इस हादसे में दो बच्चे आयशा (5) और आहिल रजा (4) दब गए. दोनों के सिर पर काफी चोट आई है. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.