देहरादून:राजधानी देहरादून में जाम की समस्या दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में लोगों को आए दिन ट्रैफिक की समस्या की समस्या से दो चार होना पड़ता है. ये समस्या तब और भी गंभीर हो जाती है जब दिन के समय के स्कूलों की एक साथ छुट्टी होती है. हालांकि, इस समय पर नगर में ट्रैफिक कट्रोल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस भी लगाई जाती है. लेकिन भी लोगों को जमा की समस्या ने निजात नहीं मिल पाता.
स्कूलों की छुट्टी के चलते खड़ी होती है जाम की समस्या. पढ़ें-पांच साल के बच्चों ने फतह की 12500 फीट की केदारकांठा चोटी, बनाया नया रिकॉर्ड
बता दें कि देहरादून में अधिकतर स्कूलों की छुट्टी एक साथ ही होती है. ऐसे में सभी स्कूलों में परिजन अपने निजी वाहन लेकर बच्चों के लेने पहुंचते हैं. वहीं, स्कूल कैंपस में पर्याप्त पार्किंग न होने के चलते अधिकतर गाड़ियां सड़क पर ही पार्क कर दी जाती है. जिससे कारण सड़क पर लंबा जाम लग जाता है, जो कई घंटों तक नहीं खुलता. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस भी इस जाम के झाम में फंसती नज़र आती है. जबकि, नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए देहरादून पुलिस समय-समय पर अभियान भी चलाती है, लेकिन जाम की समस्या का कोई सार्थक हल नहीं निकल पाता. जिसके चलते लोगों को रोज जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.
वहीं, इस मामले में एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य का कहना है कि नगर के स्कूलों की छुट्टी एक ही समय पर होने से प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. स्कूल बस से बच्चों को छोड़ने का कल्चर बहुत कम होने के कारण परिजन अपने बच्चों को निजी वाहनों से लेने आते हैं. जिसकी वजह से भी जाम की समस्या पैदा होती है. हालांकि, इस समय पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीम को भी लगाया जाता है.