उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

बर्फबारी के बाद पर्यटकों से गुलजार हुई पौड़ी

बर्फबारी के बीच कोई सेल्फी लेता हुआ नजर आया तो कोई प्राकृतिक की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद कर रहा है.

पर्यटकों से गुलजार हुई पौड़ी

By

Published : Mar 2, 2019, 6:41 AM IST

पौड़ी:उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हुई बर्फबारी का दीदार करने पर्यटक पौड़ी का रुख कर रह है. सैलानियों के वाहन प्राकृतिक की सुंदरता को देखने के लिए पौड़ी की ओर बढऩे शुरू हो गए हैं. पर्यटकों का पौड़ी की ओर रुख करने से होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.

पर्यटकों से गुलजार हुई पौड़ी

पढ़ें-GST चोरी को लेकर दून डिफेंस एकेडमी में छापेमारी, टीम के हाथ लगे कई अहम दस्तावेज

हालांकि फरवरी माह में कम ही पर्यटक आते हैं, लेकिन बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद शुक्रवार को पौड़ीमें ताजी बर्फबारी हुई. जिसके बाद पर्यटकों ने पौड़ी की राह पकड़ी है. बर्फबारी के बीच कोई सेल्फी लेता हुआ नजर आया तो कोई प्राकृतिक की सुंदरता को अपने कैमरे में कैद कर रहा है.

पर्यटकों का कहना है कि पौड़ी जैसी सुंदर जगह को पर्यटन के क्षेत्र में और बढ़ावा मिलना चाहिए. हिमालय के सुंदर दर्शन सिर्फ पौड़ी से ही किए जा सकता है. पौड़ी के अदवाणी और टेका समेत कई स्थानों पर काफी ज्यादा बर्फबारी हुई है. पहाड़ों पर खिलने वाला बुरांश का फूल बर्फ पड़ने के बाद और भी सुंदर दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details