चमोली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. पीएम मोदी रविवार 19 मई को बदरीनाथ पहुंचेंगे. इस दौरान पीएम मोदी भगवान बदरीनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद दिव्य ज्योति के दर्शन करेंगे. वहीं सुरक्षा के लिए एसपीजी, पुलिस और आइटीबीपी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर बदरीनाथ में तैनात कर दिया गया है. साथ ही गौचर हवाई पट्टी पर मौसम खराब होने पर इमरजेंसी लैंडिंग की व्यवस्था कर दी गई है.
बता दें कि रविवार सुबह लगभग 9.30 पर पीएम मोदी बदरीनाथ स्थित सेना के हेलीपेड पर पहुंचेंगे. जहां से कार द्वारा पीएम मोदी बदरीनाथ मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे. वहीं, पीएसी 46 बटालियन के कमांडेंट ददनपाल ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर गौचर हवाईपट्टी के आसपास लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से 180 पुलिस के जवान, 20 सब इंस्पेक्टर, 7 इंस्पेक्टर, 1 पुलिस के सीओ, 1 एंटेलीजेंस के सीओ, 2 एडिशनल एसपी और 2 आईपीएस की तैनाती गौचर हेलीपैड पर कर दी गई है.