ऋषिकेश: शहर में खोखों में आग लगने का मामला सामने आया है. इसके बाद नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खोखा संचालकों संत्वना दी है. साथ ही प्रशासन से जल्द पीड़ितों की मदद का भरोसा दिलाया है.
ऋषिकेश में शॉर्ट सर्किट से तीन खोखों में लगी आग - rishikesh news
ऋषिकेश में शॉर्ट सर्किट के कारण तीन खोखों में आग लग गई. इस कारण खोखा संचालकों का भारी नुकसान हुआ है.
rishikesh
पढ़ें: सरकार में बने दो पावर सेंटर, ओम प्रकाश 'सेर' या शत्रुघ्न होंगे 'सवा सेर'
उन्होंने बताया कि मनोज जाटव, बिट्टू और सोनू डंगवाल के खोखे जल कर खाक हो गये हैं. इस कारण इनका काफी नुकसान हुआ है. इन सभी पीड़ितों की प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी.