उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

ऋषिकेश में शॉर्ट सर्किट से तीन खोखों में लगी आग - rishikesh news

ऋषिकेश में शॉर्ट सर्किट के कारण तीन खोखों में आग लग गई. इस कारण खोखा संचालकों का भारी नुकसान हुआ है.

rishikesh
rishikesh

By

Published : May 22, 2021, 5:56 PM IST

ऋषिकेश: शहर में खोखों में आग लगने का मामला सामने आया है. इसके बाद नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खोखा संचालकों संत्वना दी है. साथ ही प्रशासन से जल्द पीड़ितों की मदद का भरोसा दिलाया है.

पढ़ें: सरकार में बने दो पावर सेंटर, ओम प्रकाश 'सेर' या शत्रुघ्न होंगे 'सवा सेर'

उन्होंने बताया कि मनोज जाटव, बिट्टू और सोनू डंगवाल के खोखे जल कर खाक हो गये हैं. इस कारण इनका काफी नुकसान हुआ है. इन सभी पीड़ितों की प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details