हल्द्वानी: बनभूलपुरा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चोरी करने के सामान, औजार और हथियार बरामद किया हैं. पकड़े गए चोरों में एक चार दिन पहले ही पैरोल पर छूटकर बाहर आया था.
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान देर रात गौजाजाली सड़क पर तीन चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए पकड़ा गया है. आरोपियों ने बताया कि चोरी की योजना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. वहीं, आरोपी इशरत अली को चार दिन पहले कोविड-19 संक्रमण के चलते हल्द्वानी जेल से पैरोल पर आया था. जो अपने साथी वसीम और समीर के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था.