उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

25 हजार के लालच में शख्स ने गवाएं तीन लाख रुपए

हल्द्वानी में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए.

haldwani
haldwani

By

Published : May 30, 2021, 4:44 PM IST

हल्द्वानी: शहर में साइबर अपराधी का मामला सामने आया है. ठगों ने एक व्यक्ति को 25 हजार रुपये देने के लालच में पीड़ित के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा दिए. हल्द्वानी मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि आनंद विहार तीन पानी निवासी नितिन जैन ने तहरीर देते हुए कहा कि 24 मई को एक व्यक्ति ने फोन करके उसके पेटीएम खाते में 25 हजार रुपये डालने की बात कही.

इसके लिए उसने उससे पेटीएम नंबर मांगा. पेटीएम नंबर देते ही साइबर ठगों ने पांच रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए. जिसके बाद ठगों ने व्यक्ति को एक क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा. पीड़ित के क्यूआर कोड स्कैन करते ही ठगों ने खाते से तीन लाख रूपये निकल लिए.

पढ़ें:कपकोट में 40 पेटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

वहीं, मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति लालकुआं स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है. मामले लालकुआं थाने को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की जा रही है. जिससे कि ठगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details