हल्द्वानी: शहर में साइबर अपराधी का मामला सामने आया है. ठगों ने एक व्यक्ति को 25 हजार रुपये देने के लालच में पीड़ित के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा दिए. हल्द्वानी मंडी चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि आनंद विहार तीन पानी निवासी नितिन जैन ने तहरीर देते हुए कहा कि 24 मई को एक व्यक्ति ने फोन करके उसके पेटीएम खाते में 25 हजार रुपये डालने की बात कही.
इसके लिए उसने उससे पेटीएम नंबर मांगा. पेटीएम नंबर देते ही साइबर ठगों ने पांच रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए. जिसके बाद ठगों ने व्यक्ति को एक क्यूआर कोड स्कैन करने को कहा. पीड़ित के क्यूआर कोड स्कैन करते ही ठगों ने खाते से तीन लाख रूपये निकल लिए.