लक्सर: कोतवाली पुलिस चौकी सुल्तानपुर के मोहल्ला मीरा से चोर मकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा कर ले गए. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है.
लक्सर घर के बाहर से चोरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली
लक्सर में एक घर के बाहर से चोर ट्रैक्टर-ट्रॉली चुरा कर ले गए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
laksar
बता दें कि निहंदपुर मार्ग के पास रहने वाले नवाब अली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया की बीती रात को घर के बाहर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा किया था. सुबह होने पर बाहर से ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब थे. वहीं, कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि चोरों की तलाश जारी है. जल्द ही चोरों को पकड़ कर ट्रॉली बरामद कर ली जाएगी.