श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि और पौड़ी महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र अब एनसीसी को एक विषय के रूप में चयन कर सकते हैं. पहले एनसीसी एक विषय ना होकर अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधि के तौर पर शामिल था.
एनसीसी के चार यूके कंपनी के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल जेके घोष ने बताया कि इस संबंध में गढ़वाल विवि को पत्र भेज दिया गया है. विवि प्रशासन ने इसे नए सत्र से प्रारंभ करने की बात कही है. केंद्र की नई शिक्षा नीति के तहत ये फैसला लिया गया है.
HNB विवि और पौड़ी महाविद्यालय में NCC को विषय के रूप में चुन सकेंगे विद्यार्थी - srinagar hnb university
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि और पौड़ी महाविद्यालय में छात्र अब एनसीसी को एक विषय के रूप में चयन कर सकते हैं.
srinagar
पढ़ें: उभरते हुए क्रिकेटर अनुज रावत ने पुलिसकर्मियों को बांटे फेसशील्ड
उन्होंने कहा कि पूर्व में विवि ओर महाविद्यालयों में एनसीसी अतिरक्त पाठ्यक्रम गतिविधि के तौर पर उपलब्ध होती थी. सीमित संख्या में ही छात्रों को यह सुविधा मिल पाती थी. लेकिन अब एनसीसी की इच्छा रखने वाले छात्रों को एनसीसी मिल सकेगी.