ऋषिकेश: कोरोना काल में सभी सामजिक संस्था और सरकार मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 27 जरूरतमंद लोगों को अपने विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपये के आर्थिक सहायता मुहैया कराई है.
इस दौरान उन्होंने ने कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी के प्रति सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है. दूसरों के साथ खुद के भी मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वह हर पल सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. वे सभी गरीब असहाय लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.