उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

देहरादून पहुंचे प्रतीक बब्बर और सोनल चौहान, कर रहे वेब सीरीज की शूटिंग - Dehradun News

विगत वर्ष में  टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है. इससे पहले भी कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म की  शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 1, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 9:04 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड की हसीन वादियां बॉलीवुड को काफी भा रही हैं. फिल्म निर्माण के लिए बेहतरीन लोकेशन होने से फिल्म निर्माता देवभूमि की ओर आकर्षित हो रहे हैं. वहीं इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अभिनेत्री सोनल चौहान और अभिनेता प्रतीक बब्बर देहरादून पहुंचे हुए हैं और रविवार को मसूरी रोड पर कुछ फिल्म के सीन शूट किए गए. इस दौरान शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

गौर हो कि विगत वर्ष में टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' और शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है. इससे पहले भी कई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं. वहीं इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग के लिए अभिनेत्री सोनल चौहान और अभिनेता प्रतीक बब्बर देहरादून पहुंचे हुए हैं. इस वेब सीरीज का नाम 'स्काई फायर' है जो शबीना खान एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है.

रविवार को हुई शूटिंग में मसूरी रोड स्थित साक्या कॉलेज को भूटान के रूप में दिखाया गया. वहीं इससे पहले राजपुर स्थित पुलिस थाने और थानो रोड पर भी इस वेब सीरीज के कुछ दृश्य फिल्माए गए. उल्लेखनीय है कि इस वेब सीरीज की शूटिंग उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में फिल्मायाजाएगा. वहीं वेब सीरीज 8 से 10 एपिसोड की होगी, जिसका निर्देशन सौमिक सेन कर रहे हैं. वहीं वेब सीरीज काप्रसारण जी फाइव चैनल पर किया जाएगा.

Last Updated : Apr 2, 2019, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details