उत्तरकाशी: कोरोना महामारी के समय हर कोई जरूरमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ की टीम कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर रही हैं. साथ ही सीमांत जनपद के दूरस्थ गांव-गांव तक ग्रामीणों को कोविड महामारी से लड़ने के लिए जागरूक कर दवाईयां की मदद पहुंचा रही हैं.
बता दें कि कोविड के दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का ज्यादा कहर देखने को मिला रहा है. इस कहर को देखते हुए एसडीआरएफ उत्तरकाशी की भटवाड़ी टीम ने विकासखण्ड के दूरस्थ गांव कुज्जन, पाला और क्यार्क को गोद लिया है. इन तीनों गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने कदम उठाया है. एसडीआरएफ इन तीनों गांव में सैनिटाइजेशन के साथ ही कोविड के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं.