उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

उत्तरकाशी: SDRF ने तीन गांवों को लिया गोद - uttarkashi sdrf team

उत्तरकाशी के दूरस्थ गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने तीन गांवों को गोद लिया है. जिसके बाद ग्रामीण इलाकों में रिकवरी रेट 100 प्रतिशत पहुंच गया है.

uttarkashi
uttarkashi

By

Published : May 30, 2021, 5:57 PM IST

उत्तरकाशी: कोरोना महामारी के समय हर कोई जरूरमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस की एसडीआरएफ की टीम कोरोना से मरने वाले लोगों का अंतिम संस्कार कर रही हैं. साथ ही सीमांत जनपद के दूरस्थ गांव-गांव तक ग्रामीणों को कोविड महामारी से लड़ने के लिए जागरूक कर दवाईयां की मदद पहुंचा रही हैं.

SDRF ने तीन गांवों को लिया गोद.

बता दें कि कोविड के दूसरे चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का ज्यादा कहर देखने को मिला रहा है. इस कहर को देखते हुए एसडीआरएफ उत्तरकाशी की भटवाड़ी टीम ने विकासखण्ड के दूरस्थ गांव कुज्जन, पाला और क्यार्क को गोद लिया है. इन तीनों गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम ने कदम उठाया है. एसडीआरएफ इन तीनों गांव में सैनिटाइजेशन के साथ ही कोविड के प्रति ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं.

पढ़ें:अल्मोड़ाः CM तीरथ ने किया दो ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ

एसडीआरएफ भटवाड़ी टीम ने बताया कि इन तीनों गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के आने के बाद ग्राम प्रधानों की ओर से उन्हें सूचित किया गया. जिसके बाद तीनों गांव में एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम कोरोना संक्रमित मरीजों तक समय-समय पर दवाईयां पहुंचा रही है. जिसके बाद अब इन तीनो गांव में रिकवरी रेट भी 100 प्रतिशत है. वहीं ग्रामीणों ने भी एसडीआरएफ टीम का धन्यवाद अदा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details