देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक के पास एक ट्रक और स्कूटी की जोरदार ठक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
ट्रक ने मारी स्कूटी सवार दंपती को टक्कर, हादसे में महिला की मौत - देहरादून सड़क हादसा
देहरादून में एक स्कूटी सवार दंपती को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
आज सुबह जालम सिंह निवासी ओएफडी रायपुर अपनी पत्नी 48 वर्षीय आशा देवी के साथ स्कूटी पर सवार होकर रायपुर से महाराणा चौक की ओर जा रहे थे. तभी रायपुर चौक पर जालम सिंह ने अचानक राइट टर्न लिया. इससे उनकी स्कूटी पीछे से आ रहे ट्रक से टकरा गई. स्कूटी पर पीछे बैठी आशा देवी उछलकर ट्रक के पिछले टायर से टकरा गई. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें:इंस्पेक्टर की अनोखी मुहिम, कोरोनाकाल में दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित जालम सिंह की तहरीर के आधार पर ट्रक ड्राइवर महेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही चालक से पूछताछ भी की जा रही है.