हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार को उत्तराखंड की धार्मिक राजधानी माना जाता है. यहीं से चारों धाम की यात्रा शुरूआत होती है. धर्म नगरी हरिद्वार में रेल और बसों के माध्यम से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं. मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर काफी संख्या में चार धाम की यात्रा हरिद्वार से शुरू करते हैं.
वहीं, देश-विदेश से हरिद्वार में पहुंचने वाले यात्रियों को कोई एयरपोर्ट ना होने के कारण कई काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस दिशा में कार्य करते हुए अब उत्तराखंड सरकार जल्द ही हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर आज हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने एक कमेटी का गठन किया है.
हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर बढ़ेगा पर्यटन
उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग भी इस पावन भूमि को देखना चाहते है. विदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी सिर्फ उत्तराखंड की शांत वादियां घूमने आते हैं. इन सभी पर्यटकों को सीधे उत्तराखंड लाने के लिए एक बड़े हवाई अड्डे को तैयार किया जाना है. इसके लिए अब भूमि की तलाश की जा रही है. इस हवाई अड्डे पर एयर बस 380 और बोइंग 777 जैसे बड़े प्लेन को उतारने की योजना है. साल 2030 तक इस हवाई अड्डे का लाभ दुनिया के पर्यटक ले सकें, इसकी तैयारी की जा रही है.