हल्द्वानी: हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान को आमंत्रित किया है. शादी विवाह या अन्य मांगलिक कार्य के निमंत्रण कार्ड सबसे ऊपर भगवान की गणेश की फोटो लगाई जाती है और मंत्र लिखा जाता है, लेकिन हल्द्वानी के रहने वाले सुशील उनियाल ने अपने बेटे के चुर्णाकर्म संस्कार ( मुंडन संस्कार) के निमंत्रण कार्ड पर भगवान गणेश के शुभ मंत्र लिखने के बजाय ''भारतीय सेना के पराक्रम को सैल्यूट, जिक्र अगर हीरो का होगा तो नाम हिंदूस्तान की सेना को होगा'' लिखवाया है.
सेना को सलाम के साथ शुभ काम की शुरूआत पढ़ें-रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
माता-पिता ने अपने बच्चे के चुर्णाकर्म संस्कार में भगवान गणेश के नाम की जगह सेना को सैल्यूट करती हुई पंक्तियों को तरजीह दी. के कुलियालपूरा निवासी सुशील उनीयाल के 3 वर्षीय बेटे शिवाय उनियाल का 4 मार्च को चुर्णाकर्म संस्कार है. कार्यक्रम में अपने रिश्तेदारों को आमंत्रित करने के लिए उन्होंने जो निमंत्रण कार्ड भेजा है, उस पर भगवान श्री गणेश के मंत्रोच्चारण के जगह सेना को सैल्यूट करती पंक्तियां लिखी है.
पढ़ें-जेनरिक दवाओं के प्रति डॉक्टर दिखा रहे उदासीन रवैया, मरीजों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
सुशील उनियाल का कहना है कि जिस तरह से भारतीय सेना ने पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया उसकी हर जगह तारीफ हो रही है. आज देश भारतीय सेना की बदौलत सुरक्षित है. सुनील ने कहा कि उन्होंने हकीकत में भगवान को नहीं देखा है और न ही स्पर्श किया है, लेकिन आज भारतीय सैनिक हकीकत में भगवान हैं जिन्हें वह देख रहे हैंसुशील उनियाल की पत्नी समीक्षा उनियाल का कहना है कि वह रोज घर में भगवान की पूजा करती हैं. लेकिन असली भगवान देश के सैनिक है जिन्हें पूजने की जरूरत है.