रुद्रपुर: पिछले दिनों शहर में कॉस्मेटिक शोरूम में चोरी होने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जल्द कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, पुलिस ने आज वारदात को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग आरोपियों को नगदी और कॉस्मेटिक सामान के साथ हिरासत में लिया है.
बता दें कि 28 मई को पुलिस को दी तहरीर में हेमेंद्र कुमार ने बताया था कि 26, 27 मई की रात में कुछ अज्ञात चोरों ने दुकान पर रखे 70 हजार की नगदी और 70 हजार का सामान चोरी कर ले गए. जिसके बाद पुलिस ने मामले को लेकर टीम गठित कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस टीम को आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग हाथ लगे.