रुद्रपुर: कोविड काल में भी अवैध शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला किच्छा कोतवाली का है. जहां अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों 177 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दें कि कोतवाली किच्छा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ कच्ची शराब के 180 पाउच और 60 लीटर अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, चौकी पुलिस ने दो सौ पाउच 66 लीटर कच्ची शराब के साथ दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरे आरोपी को कोतवाली किच्छा पुलिस ने 162 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है.