रुड़की: पिछले दिनों हुई बरसात जिले के गंगनहर कोतवाली शेखपुरी मोहल्ले में कहर बनकर टूटी है. बरसात के कारण मकान की छत का कुछ हिस्सा टूट कर गिर पड़ा था. हादसे में परिवार के दो बच्चों को चोटें आई थीं. साथ ही मकान में रखा सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने परिवार की मदद की.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल के बाद गंगनहर इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल ने पीड़ित परिवार को राशन और अपने निजी स्तर से कुछ आर्थिक सहायता भी की.