उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

वित्तीय वर्ष खत्म होने में एक महीना बाकी, 79 प्रतिशत धनराशि ही हुई खर्च - हल्द्वानी न्यूज

बैठक में वित्तीय वर्ष में किन विभागों द्वारा कितना बजट खर्च किया गया है और कितनी राशि शेष बची है इस पर भी चर्चा की गई. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1 सप्ताह के भीतर सभी योजनाओं और विकास कार्यों को पूरा कर ले जिससे कि बजट का पैसा लैप्स ना हो.

समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 27, 2019, 3:16 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने मंगलवार को तहसील भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंडल स्तरीय विकास कार्यों समीक्षा बैठक की. बैठक में कुमाऊं रीजन में चल रही सभी सरकार योजनाओं के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा की. साथ लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

समीक्षा बैठक

पढ़ें-एयर अटैक के बाद उत्तराखंड की पुलिस हुई चौकन्नी, बढ़ाई गई बॉर्डर पर चौकसी

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि वित्तीय वर्ष खत्म होने जा रहा है. ऐसे में सरकार के निर्देश पर मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा बैठक में 3 प्लानों पर काम किया गया है. बैठक में वित्तीय वर्ष में किन विभागों द्वारा कितना बजट खर्च किया गया है और कितनी राशि शेष बची है इस पर भी चर्चा की गई. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 1 सप्ताह के भीतर सभी योजनाओं और विकास कार्यों को पूरा कर ले जिससे कि बजट का पैसा लैप्स ना हो.

गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष में विभिन्न सेक्टर के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुमाऊं मंडल के लिए 2,93075 लाखों रुपए की धनराशि उन्मुक्त की गई थी. जिसमें अभी तक 2,30609 खर्च किए गए हैं जो 79 प्रतिशत ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details