1971 के बाद भारतीय वायुसेना का पाकिस्तान को करारा जवाब, हर बार पाक को खानी पड़ी है मुंह की - देहरादून न्यूज
रिटायर्ड विंग कमांडर आदर्श बल ने अपने पुराने ऑपरेशन के अनुभव ईटीवी भारत से खुलकर साझा किए. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई को सफलतापूर्ण करना सेना के लिये चुनौतियों भरा होता है.
एयर स्ट्राइक.
देहरादून: पुलवामा हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के 3.50 बजे मिराज लड़ाकू विमानों ने पाक की सीमा में हमला किया. भारत की इस कार्रवाई का लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं. वहीं रिटायर्ड विंग कमांडर आदर्श बल ने कहा कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान को अपनी ताकत दिखाई है. उन्होंने कहा कि ये पहले होना चाहिये था, जहां ये कार्रवाई हुई है वे आतंकियों का गढ़ था.
- 1961 में गोआ को आजाद करवाने में भाग लिया था.
- 19 62 में भारत-चाइना युद्ध.
- 19 65 भारत - पाकिस्तान युद्ध.
- 19 71 की लड़ाई में पाकिस्तान में घुस कार्रवाई को अंजाम दिया था.