बागेश्वर: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्टाफ नर्स की भर्ती करने का फैसला लिया गया था. लेकिन इस प्रक्रिया को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. जबकि प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफान ने स्टाफ की भर्ती करने को लेकर हरी झंडी भी दे दी है. बता दें कि 28 मई को स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
वहीं, परीक्षार्थीयों सहित अभिभावकों ने कोरोना के बीच परीक्षा करवाना औचित्यहीन बताया है. उन्होंने मैरिट के आधार पर स्टाफ नर्स की भर्ती करने की मांग की है. साथ ही वर्षों से कार्यरत स्टाफ नर्सेज के अनुभव को प्रथमिकता देने की मांग भी की है.