देहरादून:प्रदेश की महिलाओं को स्वरोजगार के लिए केंद्रीय जैव प्रौद्योगिकी ने एक मुहिम शुरू की है. जिसके लिए स्थानीय व्यंजनों और अनाजों को एक रोजगार के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है. स्थानीय अनाजों से बने प्रसाद लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. जिसके चलते सोमवार को केंद्रीय जैव प्रौद्योगिकी सचिव रेनू स्वरूप ने स्थानीय प्रसाद को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया. संस्था का उद्देश्य प्रसाद के कारोबार को राष्ट्रीय स्तर तक ले जा कर राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है.
बता दें कि पूर्व में राज्य सरकार ने प्रदेश के स्थानीय अनाजों से बने प्रसाद के ट्रेंड को शुरू किया था. जिसके तहत उत्तराखंड के चारधाम में स्थानीय उत्पादों से बने प्रसाद बेचने की शुरुआत की गयी है. जिससे प्रदेश की हजारों महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा है, साथ ही अच्छी आमदनी भी हो रही है. मौजूदा समय में भी चारधाम में स्थानीय प्रसाद से लाखों रुपये का व्यापार हो रहा है. देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं को स्थानीय अनाजों से बने प्रसाद खूब पसंद आ रहे हैं. जिसके चलते स्थानीय उत्पादों से बने प्रसाद को राष्ट्रीय स्तर पर भेजने की तैयारी की जा रही है.