देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम कोरोना काल में जरुरतमंदो और कोरोना प्रभावित लोगों की मदद कर रहा है. वहीं, आज आश्रम की तरफ से चार सौ भोजन किट लेकर एक ट्रक पौड़ी गढ़वाल जनपद के सतपुली के लिए रवाना किया गया.
आश्रम प्रबंधन समिति के महामंत्री रमणीक ने बताया कि प्रेमनगर आश्रम ने सौ कमरों का भवन क्वारंटीन सेंटर के लिए प्रशासन को दिया गया है. साथ ही आश्रम की ओर से जरूरतमंदों और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन और एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. आश्रम के लोग कोरोना प्रभावित गांवों के लिए भोजन किट भी उपलब्ध करा रहा है.