उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

बेरीनाग: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस - berinaga police

नगर पंचायत वॉर्ड के जंगल से पुलिस ने एक शव बरामद किया है.

berinaga
berinaga

By

Published : Jun 3, 2021, 8:00 PM IST

बेरीनाग: नगर पंचायत वॉर्ड के जंगल में एक शव पड़े होने की सूचना स्थनीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शिनाख्त के लिये बुलाया. इस दौरान पता चला की मृतक ग्राम पंचायत क्वैराली निवासी भगवान सिंह खाती है. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी. साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक पिता चन्द्र सिंह ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पिछले तेरह दिनों से घर में नहीं आया था. अधिकतर वह 10-12 दिनों तक घूमने के बाद घर लौटता था. ऐसे में उन्होंने कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई.

पढ़ें:उत्तराखंड STF का बरेली में छापा, 20 लाख की स्मैक के साथ महिला तस्कर अरेस्ट

वहीं, थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि मृतक का जहां पर शव मिला है. वहां पर गहरी खाई है. पैर फिसलने के कारण मृतक खाई में गिर गया होगा. मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details