उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

कोतवाली में प्रदर्शन करना भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पड़ा भारी,  मुकदमा दर्ज - Uttarakhand News

उनका आरोप था बसपा प्रमुख मायावती द्वारा खुद की मूर्ति की तुलना श्रीराम से करना गलत है. वहीं, पुलिस के इस एक्शन से भाजयुमो कार्यकर्ताओं की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही है.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

By

Published : Apr 7, 2019, 2:03 PM IST

लक्सर: बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कोतवाली में प्रदर्शन करना भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ गया है. बसपा सुप्रीमो के खिलाफ तहरीर देने गए भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान बिना अनुमति भीड़ जुटाकर प्रदर्शन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस के इस एक्शन से भाजयुमो कार्यकर्ताओं की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज.

गौर हो कि शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के लक्सर नगर मंडल महामंत्री विकास उर्फ लेखराज सिंह के साथ मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के खिलाफ तहरीर लेकर लक्सर कोतवाली पहुंचे थे. उनका आरोप था बसपा प्रमुख मायावती द्वारा खुद की मूर्ति की तुलना श्रीराम से करना गलत है. जिस समय मोर्चा पदाधिकारी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग कर रहे थे, तभी साथ में आए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में नारेबाजी करनी शुरू कर दी.

इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई थी. मामले को लेकर पुलिस ने देर शाम भाजयुमो के मंडल महामंत्री समेत साथ में आए करीब पंद्रह कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, सीओ राजन सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमे की विवेचना की जा रही है और विवेचना के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details