उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / briefs

पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, स्मैक बरामद - woman smuggler

काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने टनकपुर रोड से एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लगभग 7.30 ग्राम स्मैक और एक स्कूटी बरामद की गई है.

महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2019, 10:37 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. बावजूद इसके जनपद नैनीताल में नशे तस्कर बेखौफ कारोबार कर रहे हैं. ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने टनकपुर रोड से एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से लगभग 7.30 ग्राम स्मैक और एख स्कूटी बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है.

पढ़ें:हाई कोर्ट ने पूछा, क्यों न प्रदूषण फैला रहीं फैक्ट्रियों को बंद कर दिया जाए, सरकार दे जवाब

बता दें कि काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस को लगातार अवैध नशे के कारोबार की शिकायत मिल रही थी. जिसपर पुलिस ने टनकपुर रोड पर में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक महिला और युवक की तलाशी ली. पुलिस ने महिला के पास से लगभग 7.30 ग्राम स्मैक बरामद किया.

पढ़ें:चैंपियन के समर्थकों को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, सीडी की कॉपी पेश करने के आदेश

वहीं, थानाध्यक्ष कमल हसन ने बताया कि पूछताछ में महिला ने बताया कि इस कारोबार में उसका साथी स्कूटी चालक अनीश अहमद भी लिप्त है. जिसके बाद पुलिस ने युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी हल्द्वानी के टनकपुर रोड के रहनेवाले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details